ताज़ा ख़बर

‘स्वात’ का स्वरूप बदलती मलाला

युसूफज़ई मलाला के जन्मदिन (12 जुलाई) ‘मलाला डे’ पर विशेष
गायत्री शर्मा
कलम की ताकत के आगे तख्त़ की ताकत भी गौण है। जब कलम क्रांति पर आमदा होती है। तब रातों-रात तानाशाहों के तख्तों-ताज़ पलट जाते हैं और सुनहरा इतिहास रचा जाता है। मिस्र की क्रांति इसका ताज़ा उदाहरण है। पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबानी आंतकियों की तानाशाही के खौफ की तीव्र आंधी ने जब आज़ादी की उम्मीदों के सारे दिए बुझा दिए थे। तब दूर कहीं गोलियों की गड़गड़ाहट के बीच उम्मीद का एक नन्हा दिया मलाला युसूफज़ई के रूप में टिमटिमा रहा था। मलाला रूपी इस एक दिए ने ही आज स्वात घाटी में आज़ादी की उम्मीदों के हजारों दिए रोशन कर दिए है। नारी अधिकारों की मशाल थामें मलाला ने पूरी दुनिया में बालिका शिक्षा का अलख जगाया और यह साबित कर दिया कि तालिबानियों की कट्टरता के गढ़ को ध्वस्त करने के लिए वह अकेली ही काफी है। मलाला वह जुगनू है, जिसने स्वात घाटी में कबिलाई कानून और जातिय रिवाजों की कट्टरता के काले कायदों को आज़ादी की उम्मीदों की रोशनी से जगमगा दिया है। स्वात घाटी में वो दहशत के दिन थें, जब दुनिया से बेखबर घाटी की लड़कियों के लिए आज़ादी से घुमना-फिरना, हँसना-खिलखिलाना और टेलीविजन देखना तक प्रतिबंधित होता था। उनका सौंदर्य हिजाबों में और बचपन जिम्मेदारियों के बोझ तले बितता था। बचपन की अठखेलियाँ, मेले, झूले, स्कूल आदि लड़कियों के लिए नहीं होते थे। यहाँ लड़कियों की माँसलता और चंचलता पर लज्जा व खौफ का पर्दा ढ़का जाता था। ऐसे में जवानी कब उनके बचपन पर हावी हो जाती थी, पता ही नहीं चलता था। अपनी उम्र से पहले ही रिश्तों के प्रति गंभीर हो चुकी स्वात घाटी की लड़कियाँ घरों में कैद रहकर सपने देखती थी सफेद घोड़े वाले उस राजकुमार के, जो इन्हें गुलामी की बेडि़यों से आज़ाद कर बाहर की दुनिया दिखाएगा। आज़ादी इन लड़कियों के लिए उस दिवास्वप्न की तरह होती थी, जिसके सच होने की उम्मीद ना के बराबर थी। स्वात में स्कूल तालिबानियों की मर्जी से खुलते थे और उन्हीं के आदेश पर बंद हो जाया करते थे। स्कूलों में गोलाबारी करना व स्कूलों को बमों से उड़ाना वहाँ आम बात थी। यहीं वजह है कि घाटी की लड़कियों के स्वप्न, शिक्षा, कल्पनाएँ और जिंदगी सबकुछ कट्टर फरमानों के सीमित दायरें में सिमटकर रह गई थी। पूरी दुनिया के सामने स्वात घाटी की लड़कियों की इस दर्दनाक व खौफनाक जिंदगी के सच को डायरी के रूप में उजागर किया 11 साल की मलाला ने। तालिबानी आतंकियों से खुलकर लौहा लेने वाली मलाला ने अपनी पूरी लड़ाई महज एक कलम के बूते पर लड़ी। आतंकियों के कट्टर फरमानों से मलाला की कलम अकेली लड़ती गई। मलाला की कलम ने दुनियाभर में नारी मुक्ति की नई क्रांति का जयघोष किया। बीबीसी ऊर्दू में छद्म नाम ‘गुल मकई’ से जब मलाला की डायरी सार्वजनिक हुई। उस दिन पहली बार मलाला के दर्द को दुनिया ने जाना और मलाला की यही कोशिश उनके लिए मुश्किलों का सबब बन गई। स्वात घाटी में बालिका शिक्षा की अलख जगाने वाली इस बच्ची को अक्टूबर 2012 में तालिबानी आतंकियों ने अपनी गोलियों का शिकार बनाया। लेकिन यह मलाला का जीने का ज़ज्बा ही था जिसने उसे मौत के मुँह से बाहर खींच लिया और मौत को मात देने के बाद पहले से अधिक ताकत के साथ मलाला ने तालिबानी कट्टरता के खिलाफ अपने स्वर मुखरित किए। उसके बाद वह न हारी और न भागी और बस चलती रही, लगातार चलती रही। स्वात से शुरू हुई मलाला की यह यात्रा ब्रिटेन से आज भी जारी है। कहते हैं नदी जब उफान पर होती हैं तब वह विशालकाय चट्टानों को भी फोड़ अपना रास्ता बना लेती है। जब मलाला के स्वर भी तीव्र वेग से बुलंद ईरादों के साथ प्रस्फुटित हुए, तब कट्टर तालिबानी फरमानों की धज्जियाँ उड़ गई और समूची दुनिया साक्षी बनी नारी की आज़ादी की जिजिविषा की। डायरी लेखन के साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स और सार्वजनिक मंचों से भी मलाला ने तालिबानी आतंकियों की कट्टरता, कबिलाई कायदें-कानून व खौफ का खुलासा किया। मलाला की लंबी लड़ाई की बदौलत ही उनकी हमउम्र हजारों लड़कियों को शिक्षा के साथ ही आजादी की रोशनी भी नसीब हुई है। घरों में कैद रहने वाली घाटी की लड़कियाँ अब फिर से स्कूल जाने लगी है, गुलामी से आज़ादी के बड़े-बड़े स्वप्न अब उनकी भी आँखों में सजने लगे हैं। मलाला को आदर्श मान उनका अनुसरण करते हुए दुनियाभर की लाखों लड़कियाँ आज अपने बूते पर अपने अधिकारों की लड़ाई रह रही है। शोषण की शिकार लड़कियों की मसीहा कहाने वाली मलाला ने लड़कियों को न केवल आजादी के स्वप्न दिखाएँ बल्कि अपने अधिकारों को पाने की व स्वप्न को पूरा करने की एक राह भी दिखाई। लड़कियों की शिक्षा के प्रति समाज की संकीर्ण सोच पर यह मलाला की जीत ही है, जिसके चलते मलाला को अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार, पाकिस्तान का राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार, वर्ष 2013 में संयुक्त राष्ट्र का मानवाधिकार सम्मान, मैक्सिको का समानता पुरस्कार, साख़ारफ़ पुरस्कार आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। 12 जुलाई को मलाला का जन्मदिन है, जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ अंहिसा से हिंसा पर विजय पाने के उनके ज़ज्बे को मेरा सलाम है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

2 comments:

  1. मलाला की बहादुरी की कहानी का चित्रण बेहद ही उमदा तरीके से गायत्री जी ने किया है । इस आलेख को पढकर लड़्कियों में हिम्म्त आयेगी । मलालाजी को जन्म दिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ....

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ‘स्वात’ का स्वरूप बदलती मलाला Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in