ताज़ा ख़बर

अमित शाह बने बीजेपी के नये अध्यक्ष

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह की आज भाजपा के नए अध्यक्ष बने। अमित शाह का बीजेपी अध्यीक्ष बनना लगभग तय था। भाजपा के शीर्ष रणनीतिकारों की बैठक में आज शाह को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई। नए अध्यक्ष की दौड़ में जेपी नड्डा और ओम प्रकाश माथुर भी शामिल थे, लेकिन अमित शाह सबसे आगे थे। शाह गृह मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह का स्थान लेंगे। संसदीय बोर्ड की बैठक आज दोपहर बीजेपी मुख्याृलय में हुई। बैठक में अध्यक्ष के नाम पर फैसला हुआ और अंतिम मुहर लगा दी गई। आज दोपहर 12.30 बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस में नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया गया। यूपी में भाजपा की पैठ बनाने का श्रेय पाने वाले शाह अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं के उत्तराधिकारी बनेंगे। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शाह वड़ोदरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जो मोदी के इस्तीफे से खाली हुई है। इससे पहले अमित शाह भाजपा महासचिव थे। लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में से 71 सीटों पर भाजपा की जीत के पीछे शाह की भूमिका अहम रही है। तेज कूटनीतिक और कुशल रणनीतिकार माने जाने वाले गुजरात के पूर्व गृह मंत्री शाह मोदी के विश्वासपात्र राजनीतिक सहयोगी और प्रमुख रणनीतिकार हैं। 2010 में सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में नाम आने के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अमित शाह बने बीजेपी के नये अध्यक्ष Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in