ताज़ा ख़बर

विकास के नए एजेंडे पर तेजी से अमल कर रहे हैं सीएमः राजेन्द्र चौधरी

लखनऊ। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की अगुवाई में सपा को वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों में जनता ने पूर्ण बहुमत से ऐतिहासिक विजय दिलाई व अखिलेश यादव को प्रदेश की सेवा का अवसर दिया। मुख्यमंत्री का पद सम्हालते ही अखिलेश यादव ने संकल्प लिया कि वे प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। उन्होंने इसके लिए विकास का नया एजेण्डा तैयार किया और उस पर तेजी से अमल कर रहे हैं। विकास योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचे इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक मशीनरी को चौक चौबंद करने की कार्रवाई तेज कर दी है। उन्होंने ऊपर से नीचे तक अधिकारियों को यह संदेश दिया है कि किसी भी स्तर पर निर्णय लेने में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। जिस अधिकारी को सरकार की जनहित की योजनाओं के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी है, उसे इसमें पूरी रूचि लेनी चाहिए। जनता की समस्याओं के निवारण के लिए दिन में कार्यालय में बैठने के निश्चित समय तक सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय में बैठना होगा। मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद अब अफसरों को भी सावधान हो जाना चाहिए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केवल फाइलों पर ही येाजनाओं की प्रगति देखकर संतुष्ट होने के बजाय फील्ड में उतर कर स्वयं उनके भौतिक सत्यापन करने की शुरूआत की है। उससे अब निर्माण कार्यो में धांधली पर और परियोजनाओं के कार्यान्वयन में लापरवाही पर अंकुश लगेगा। मुख्यमंत्री ने अपने औचक निरीक्षणों की शुरूआत कर दी है। अपने निरीक्षण में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बात पर विशेष ध्यान दे रहे हैं कि गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं पर ठीक से काम हो और उसमें लापरवाही न बरती जाय। मुख्यमंत्री ने अपने औचक निरीक्षणों से यह भी जता दिया है कि उनकी निगाह अब प्रदेश के हर कोने में चल रही प्रशासनिक गतिविधियों पर हैं, जो अधिकारी अपने कर्तव्य पालन में शिथिलता बरतते पाए जाएगें उनेक विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने कई अफसरों पर कार्यवाही भी की है। मुख्यमंत्री अपनी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ सूबे को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में संकल्पित हैं और उनकी सारी योजनाएं आम नागरिकों के हितों पर केन्द्रित हैं। प्रशासन में पारदर्शिता एवं जनता के प्रति संवेदनशीलता मुख्यमंत्री की कार्य प्राथमिकता में है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: विकास के नए एजेंडे पर तेजी से अमल कर रहे हैं सीएमः राजेन्द्र चौधरी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in