ताज़ा ख़बर

बिहार में 62 महिलाओं को झांसा देकर रचाया विवाह

हाजीपुर। ऐसे तो आपने कई ठग देखे होंगे और उनकी कहानियां सुनी होंगी, परंतु बिहार के वैशाली जिले के बलिगांव थाना पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 62 से ज्यादा महिलाओं से विवाह रचा चुका है। वह रेलवे का अधिकारी बनकर कई युवकों को नौकरी देने का झांसा देकर लाखों रुपये भी ठग चुका है। बताया गया है कि महिलाओं से विवाह कर वह उनकी ब्लू फिल्म बनाकर सीडी बाजार में बेचता था। पुलिस के अनुसार यह शातिर युवक समस्तीपुर में वारदात करता था। वह समस्तीपुर-सहरसा के बीच टीटीई के यूनिफॉर्म में ट्रेनों में सफर करता था और उसी क्रम में यह महिलाओं को विश्वास में लेता था और उनसे विवाह रचा लेता था। बलिगांव के थाना प्रभारी राजकुमार पासवान ने मंगलवार को बताया कि कुछ दिनों पहले बहाउद्दीननगर काबा गांव से एक किशोरी गायब हो गई थी। इसी मामले में पुलिस जांच कर रही थी तब इस युवक का पता चला। गिरफ्तार युवक के पास से चार मोबाइल फोन और आठ सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसका असली नाम मोहम्मद सिजाम है, परंतु उसने विभिन्न स्थानों पर अपना ठिकाना बनाया और राजकुमार, मोहम्मद निजाम जैसे दर्जनों नाम रखे। थाने में ऐसी दो दर्जन महिलाएं भी पहुंचीं, जो उसे अपना पति बता रही थीं। पासवान ने बताया कि उसके पास से कई ब्लू फिल्मों की सीडी भी बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि वह खगड़िया, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी समेत पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों की भी 62 महिलाओं से विवाह रचा चुका है। सूत्रों के अनुसार वह महिलाओं को फंसाकर विवाह करता था और फिर ब्लू फिल्म बनाकर बाजार में बेचता था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। (साभार एनबीटी)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बिहार में 62 महिलाओं को झांसा देकर रचाया विवाह Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in