ताज़ा ख़बर

शिक्षिका ने की छठी कक्षा की छात्रा की बेरहमी से पिटाई

गाजियाबाद। निजी स्कूलों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि अब बच्चों को प्रताडि़त किया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में अभिभावक ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) से शिकायत करते हुए स्कूल पर आरोप लगाया कि फीस का विरोध करने पर उसकी बेटी की डंडे से बुरी तरह पिटाई की गई। अपर जिलाधिकारी ने विजयनगर थाने को आवश्यक कार्रवाई करनेके निर्देश दिए हैं। अभिभावक का आरोप है कि उनकी बेटी विजयनगर स्थित चिल्ड्रन एकेडमी की कक्षा छह में पढ़ती है। अभिभावक द्वारा फीस का विरोध करने पर उनकी बेटी को रोज प्रताडि़त किया जाता था। आरोप है कि सोमवार को गणित के कार्य के बहाने शिक्षिका ने उसे कक्षा में खड़ा कर दिया और डंडे से पिटाई कर दी। छात्रा के पैरों पर चोटें आई हैं। इस संबंध में जब स्कूल प्रबंधन से मिलने पहुंचे, तब उन्होंने कहा कि अभिभावकों ने फीस को लेकर विरोध किया था। इसका खामियाजा उनकी बेटी को भुगतना पड़ेगा। यहां तक कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रा की टीसी कटाकर ले जाने को कहा है। अभिभावक मंगलवार को जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंचे, जहां कार्यालय में उनके उपस्थित नहीं होने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन चुनकू राम पटेल से शिकायत की है। अपर जिलाधिकारी ने विजयनगर थाना अध्यक्ष को छात्रा का मेडिकल परीक्षण करा, कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चिल्ड्रन एकेडमी के प्रधानाचार्य पीएस राणा ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी लगी। शिक्षिका की गलती होने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी। विजयनगर के एसओ एपी सिंह ने कहा कि छात्रा का मेडिकल करा दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: शिक्षिका ने की छठी कक्षा की छात्रा की बेरहमी से पिटाई Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in