ताज़ा ख़बर

केजरीवाल ने माफी मांगी, चुनाव के लिए तैयार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) को अहसास हो गया है कि दिल्ली सरकार छोड़ने का दांव उलटा पड़ गया और जनता में गहरी नाराजगी है। बुधवार को 'आप' के विधायकों की मीटिंग के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग चाहते थे कि हम दिल्ली में सरकार चलाए लेकिन हमने इस्तीफा दे दिया और लोग चिढ़ गए। उन्होंने कहा कि इस गलती के लिए मैं पूरे देश से माफी मांगता हूं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि जनता चाहती है कि हम दोबरा सरकार बनाएं लेकिन अब दिल्ली में सरकार बनने की संभावना नहीं है और हम चुनाव के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की थी और चिट्ठी लिखकर उनसे अनुरोध किया था कि वह जनता के बीच रायशुमारी करवा के यह जानना चाहते हैं कि क्या उन्हें फिर से दिल्ली में सरकार बनानी चाहिए, इसलिए दिल्ली विधानसभा को कम-से-कम एक हफ्ते के लिए भंग ना किया जाए। अरविंद केजरीवाल पर पार्टी के कुछ विधायकों ने दिल्ली में फिर से सरकार बनाने के लिए दबाव बनाया था। बताया जाता है कि 'आप' के कई विधायकों को आशंका है कि अभी चुनाव होने पर उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है। कई विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने के भी दावे किए जा रहे हैं। विधायकों की मीटिंग के बाद केजरीवाल ने कहा, 'हमने 49 दिनों की सरकार में बिजली की दर आधी कर दी थी, पानी लोगों को मुफ्त मिलने लगा था और रिश्वतखोरी बंद हो गई थी। हमारे जाते ही ये सारे फैसले पलट दिए गए। पुलिस और सरकारी अधिकारी लोगों का उत्पीड़न करने लगे और उन्हें चिढ़ाने लगे कि अब अपने केजरीवाल को बुलाओ। व्यापारियों के यहां सेल्स टैक्स के छापे पड़ने लगे। इससे लोगों को लगने लगा कि हम उन्हें मझधार में छोड़कर चले गए।' केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह सरकार बनाने के लिए हमने रायशुमारी की थी उसी तरफ इस्तीफे से पहले भी हमें जनता से पूछना चाहिए था। 'आप' के नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हम जहां जा रेह हैं, लो हमसे कह रहे हैं कि दोबारा गलती न करें और सरकार बना लें। केजरीवाल ने कहा, 'आज की मीटिंग में हमने सभी संभावनाओं पर चर्चा की और पाया कि अब सरकार बनने की संभावना नगण्य है। इसलिए हमने चुनाव में जाने का फैसला किया है।' उन्होंने कहा कि हम चुनाव की तैयारी करेंगे और रैलियों में जनता से पिछली गलती के लिए माफी मांगेंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: केजरीवाल ने माफी मांगी, चुनाव के लिए तैयार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in