ताज़ा ख़बर

यूपी की किसी भी सरकार ने सपा जैसा काम नहीं कियाः अखिलेश

इलाहाबाद/प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जनपद इलाहाबाद एवं प्रतापगढ़ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में कोई ऐसी प्रदेश सरकार नहीं, जिसने सपा जैसा काम किया हो। सपा सरकार ने जनता का पैसा योजनाओं के माध्यम से जनता को वापस करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल प्रचार में आगे है लेकिन सपा काम में। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने सरकारी विभागों में नौकरी भर्ती की समय सीमा 40 साल की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव के हर चरण में सभी दलों से आगे है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर झूठे प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी देशवासियों की भावनाओं को भड़का कर वोट हासिल करना चाहती है। कहा कि गुजरात में उत्तर प्रदेश सरकार जैसी कोई योजना नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के साथ संघर्ष किया है। सपा सरकार जमीनी स्तर पर गांव, गरीब, किसान एवं मजदूर के लिए काम करती है। केन्द्र में समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही सरकार बनेगी और समाजवादी लोग सेक्युलर सरकार बनाने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता की जबरदस्त लहर है। यादव ने बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मूर्तियों और स्मारकों को बनवाने में लगा दिया। इन निर्माणों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जिसकी जांच अभी तक चल रही है। यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार गरीबों और किसानों के बारे में सोचती है। किसानों के लिए समय पर पर्याप्त उन्नत बीज एवं उर्वरकों की व्यवस्था के साथ-साथ निःषुल्क नहरों एवं ट्यूबवेल के पानी की सुविधा उपलब्ध करायी है। वर्तमान सपा सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए हैं तथा किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 05 लाख रुपये किसानों को दिए जा रहे हैं। समाजवादी सरकार किसानों की जमीन छीनने के सख्त खिलाफ है। यूपी सरकार ने हमेशा ही किसानों की मदद की है। उन्होंने बिजली की नई परियोजनाओं पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इससे आगे आने वाले समय में प्रदेश में विद्युत की उपलब्धता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार सड़क, बिजली, पानी के क्षेत्र में काम कर रही है। वर्ष 2016 तक शहरों में 20-24 घंटे तथा गांवों में 18 घंटे बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार भेदभाव की राजनीति नहीं करती है। समाजवादी सरकार ने सभी वर्गों के लिए जितनी योजनाएं लागू की हैं, उतनी अन्य किसी प्रांत की सरकार ने लागू नहीं की। उन्होंने कहा कि राज्य में डेयरी उत्पादन को बढ़ावा समाजवादी सरकार ने दिया है। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन की इकाइयां स्थापित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है, जबकि प्रचार गुजरात का किया जाता है। सपा की सरकार बनने के बाद विकास की गति तेज हुई है, जिसे विपक्षी दलों के नेता पचा नहीं पा रहे हैं। इसीलिए सपा के खिलाफ सभी पार्टियां साजिश रच रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जीत सिर्फ समाजवादी सरकार की ही होगी। मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक सीटों पर विजयी बनाएं ताकि केन्द्र में सपा की अहम भूमिका वाली सेक्युलर सरकार बने, जिससे आम लोगों के हितों की रक्षा हो तथा उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सके।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: यूपी की किसी भी सरकार ने सपा जैसा काम नहीं कियाः अखिलेश Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in