ताज़ा ख़बर

परंपरागत मुस्लिम टोपी में दिखे बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मुस्लिम टोपी पहने तस्वीर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। वैसे, इससे पूर्व बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी टोपी पहनने को लेकर इनकार कर चुके हैं, जिसे लेकर खूब हंगामा भी हुआ। वैसे, एक दिन पहले ही शीर्ष धर्मगुरु ने राजनाथ सिंह की तुलना अटल बिहार वाजपेयी से की थी। मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि राजनाथ सिंह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भांति हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी से डर लगता है, लेकिन राजनाथ सिंह की अटल बिहारी वाजपेयी की भांति स्वीकार्यता है। कहा जा रहा है कि यह तस्वीर इसी महीने की है, जब राजनाथ सिंह ने लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल किया था और उसके बाद वह बाबा मीर काजिम की मजार पर माथा टेकने गए। राजनाथ सिंह की धर्मगुरु से मुलाकात के बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से आई। इस तस्वीर पार्टी के मुस्लिम वोटरों से रिश्ते सुधारने की दिशा में अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है,
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: परंपरागत मुस्लिम टोपी में दिखे बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in