ताज़ा ख़बर

राहुल की तारीफ करने के बाद पलटे वरुण

नई दिल्ली। यूपी में बीजेपी के 'फायरब्रैंड' नेता के रूप में पहचान बनाने वाले वरुण गांधी ने अब अपने चचेरे भाई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। वरुण ने एक सभा में बोलते हुए कहा कि सुल्तानपुर में लघु उद्योगों को उसी तरह बढ़ावा देने की जरूरत है, जैसे अमेठी में राहुल ने सेल्फ हेल्प ग्रुप का सफल प्रयोग किया। वरुण के इस बयान का कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि लोग हमारे कामों की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, वरुण गांधी द्वारा राहुल गांधी की तरीफ किए जाने की खबरें आने के बाद वरुण ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा कि उनके बयान को किसी राजनीतिक पार्टी या कैंडिडेट की तारीफ के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। अपनी सफाई में ट्विटर पर वरुण ने आगे लिखा है कि पिछली रात टीचर्स और एनजीओ के साथ हुए बैठक में यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अमेठी में सेल्फ हेल्प ग्रुप की पहल के बारे में पता है, उन्होंने कहा था कि उन्होंने खुद तो नहीं देखा है, लेकिन सुना है कि वहां अच्छा काम हो रहा है। वरुण ने यह भी कहा कि वह भी लोगों को सेल्फ हेल्प के जरिए सशक्त बनाए जाने पर जोर देते हैं। गौरतलब है कि वरुण गांधी यूपी के सुल्तानपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी मां मेनका गांधी भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: राहुल की तारीफ करने के बाद पलटे वरुण Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in