ताज़ा ख़बर

हिन्दुस्तान को उल्लू बनाना बंद करें मोदी: राहुल

किशनगंज (बिहार)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 'टॉफी मॉडल' पर बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के साथ शुरू हुई जुबानी जंग को आगे बढ़ाते हुए मोदी को हिन्दुस्तान को उल्लू नहीं बनाने की नसीहत दे डाली। राहुल ने बिहार के किशनगंज में कहा कि लोकसभा का यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने गुजरात के विकास मॉडल को एक बार फिर 'टॉफी मॉडल' और 'गुब्बारा मॉडल' कह कर मोदी के खिलाफ जुबानी जंग जारी रखने के संकेत भी दिए। उन्होंने मोदी का नाम लेकर कहा, 'मोदी जी हिन्दुस्तान को उल्लू बनाना बंद करो।' उन्होंने बिहार के मतदाताओं को लुभाते हुए कहा कि हम 'मेड इन इंडिया' और 'मेड इन बिहार' पर यकीन करते हैं। उन्होंने कहा कि वे लोगों के हक की बात करते हैं, जबकि बीजेपी सिर्फ मोदी की बात करती है। उन्होंने कहा, 'बिहारियों के पास वह रडार है, जो मोदी की असलियत को पहचान लेगा और उसके भ्रम में नहीं पड़ेंगे। बिहार के लोगों की समझ अच्छी है। बिहार को बिहार के लोग चला लेंगे।' राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। इसमे एक ओर कांग्रेस की विचारधारा है, जिसमें कहा जाता है कि यह देश हम सबका है और प्रगति होगी तो सभी लोगों की प्रगति होगी। दूसरी ओर बीजेपी की सोच है, जिसमें हिंदू को मुसलमान से लड़वाया जाता है और बिहार के लोगों को मराठियों से लड़वाया जाता है। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया है जो सबकुछ जानता है। बीजेपी को इस चुनाव में कोई चिन्ता नहीं है, बस उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री बना दो। उन्होंने मोदी पर तंज करते हुए कहा कि वह व्यक्ति अगर प्रधनमंत्री बन जाएगा तो सबकुछ 'ठीक' हो जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से यूपीए के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए किशनगंज के कांग्रेस के प्रत्याशी असरारूल हक की तारीफ की।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: हिन्दुस्तान को उल्लू बनाना बंद करें मोदी: राहुल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in