ताज़ा ख़बर

मुलायम, डिम्पल समेत कई प्रत्याशियों के लिए अखिलेश और जया ने मांगे वोट

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सांसद जया बच्चन के साथ कन्नौज से समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी डिम्पल यादव के पक्ष में 02 और फर्रूखाबाद से प्रत्याशी रामेश्वर यादव, मैनपुरी से प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव और फतेहपुर सीकरी से रानी पक्षालिका सिंह के समर्थन में एक-एक सभा की और मतदाताओं से उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की ताकि दिल्ली में नेता जी के हाथ मजबूत हों और नई सरकार में उनकी प्रभावी भूमिका हो। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि गत दो चरणों के मतदान में समाजवादी पार्टी सबसे आगे निकल गई है। सपा सरकार ने विकास के जो काम किए उनका जनता में अच्छा असर है और लोग परिवर्तन महसूस करने लगे हैं। जनहित की तमाम योजनाए चल रही हैं, जिनसे किसान, नौजवान, व्यापारी, वकील, शिक्षक, राज्यकर्मी व मुस्लिम लाभान्वित हो रहे हैं। कहा कि कांग्रेस-भाजपा मंहगाई, बेकारी, भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए जिम्मेदार है। यादव ने कहा कि भाजपा के लोग बहुत चालाक हैं। कब क्या प्रचार शुरू कर दें पता नहीं। इसलिए इनसे होशियार रहना है। नरेन्द्र मोदी का गुजरात माडल कुछ नहीं है। अगर माडल होता तेा ये सांप्रदायिकता का सहारा लेकर वोट नहीं मांगते। चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि कौन धर्म का इस्तेमाल चुनाव में कर रहा है। भाजपा अपने मंच पर धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा नेता जी से ज्यादा अनुभवी और कुशल राजनेता दूसरा नहीं हैं। इस बार केन्द्र में तीसरी ताकत सत्ता में आएगी जिसमें नेता जी प्रधानमंत्री बनेंगे। सांसद जया बच्चन ने कहा कि देश चलाने के लिए सपा के पास अच्छी नीतियां है। चुनावों में सपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है। नेता जी के हाथों को मजबूत करना है। सपा के ज्यादा प्रत्याशी जीतेंगे तो उप्र में अखिलेश यादव मजबूत होंगे व प्रदेश का विकास तेजी से होगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुलायम, डिम्पल समेत कई प्रत्याशियों के लिए अखिलेश और जया ने मांगे वोट Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in