ताज़ा ख़बर

खराब मौसम के बावजूद अखिलेश को सुनने उमड़ा जनसैलाब

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खराब मौसम के बावजूद आज कानपुर नगर व कानपुर देहात में विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्हें सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। सभाओं में उन्होंने कहा कि भाजपा प्रचार में भले ही आगे दिखायी देती हो, लेकिन वोट हासिल करने में समाजवादी पार्टी ही आगे रहेगी। यादव ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा समाजवादी पार्टी और भी मजबूत होती जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास मॉडल के सामने भाजपा का गुजरात मॉडल कुछ भी नहीं है। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में कांग्रेस की गलत आर्थिक व विदेश नीति के कारण देश काफी पिछड़ गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा से देश की जनता तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण ही देश में बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है। लेकिन समाजवादी पार्टी मुसलमानों को आर्थिक रूप से मजबूत कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है। यादव ने कहा कि केन्द्र की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश के रास्ते से होकर जाता है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार बनाने और हटाने का अधिकार जनता के पास है। इसका इस्तेमाल करते हुए महंगाई, भुखमरी और गरीबी न खत्म कर पाने वाली कांग्रेस सरकार को हटाकर समाजवादी पार्टी को इतना मजबूत करें कि दिल्ली में समाजवादी पार्टी के बगैर सरकार न बन सके। सांसद डिम्पल यादव ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि लोकसभा के ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। आप सबसे अपील है कि सभी समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताकर नेता जी को प्रधानमंत्री बनाने में योगदान दें। समाजवादी पार्टी जो वादा करती है, पूरा करती है। समाजवादी पार्टी ही सबके दुःख दर्द दूर करने में समर्थ है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: खराब मौसम के बावजूद अखिलेश को सुनने उमड़ा जनसैलाब Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in