ताज़ा ख़बर

बस 'धूम' की रहेगी धूम

मुम्बई। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आमिर खान फिल्म 'धूम 3' के साथ फैंस के सामने हैं। ‘धूम 3’ के निर्माताओं और वितरकों द्वारा टिकट के दाम बढ़ाये जाने की खबरों के बीच फिल्म अभिनेता आमिर खान ने इस तरह की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि टिकट की दर शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जितनी ही होगी। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘धूम’ सीरीज की तीसरी फिल्म में आमिर, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा मुख्य किरदारों में हैं। खबरें हैं कि मल्टीप्लेक्सों में इस फिल्म के लिए टिकटों की कीमत 250 से 500 रुपये और इससे भी ज्यादा हो सकती है। टिकट के दाम बढ़ने के सवाल पर आमिर ने कहा। ‘इसमें कोई सच्चाई नहीं है। ‘धूम 3’ के टिकटों की दर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जितनी ही होगी। टिकट का मूल्य एक प्रतिशत भी बढ़ने की संभावना नहीं है।’ ‘धूम 3’ आइमैक्स में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म है। खबरों के मुताबिक इसमें सुबह के शो के लिए फिल्म की टिकट 400 से 600 रुपये और रात के शो के लिए मूल्य 700 से 900 रुपये होगा। आमिर ने कहा, ‘अंतर केवल इतना है कि आइमैक्स में कोई भारतीय फिल्म रिलीज हो रही है। भारत में चार से पांच आइमैक्स थियेटर हैं। इनमें दो मुंबई में और इसके अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु में हैं। आइमैक्स में टिकट की दर ज्यादा है। मुझे पता नहीं कि आइमैक्स में टिकट की सामान्य दर कितनी है.’ इस बीच ‘धूम 3’ के लिए एडवांस बुकिंग तेजी से चल रही है। इस साल ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘कृष 3’ की सफलता के बाद ‘धूम 3’ से भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता की उम्मीद की जा रही है। सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने कई रेकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। 'धूम 3' पहली हिंदी फिल्म है, जो आइमैक्स तकनीक के साथ रिलीज हुई है। बता दें कि इसी साल बॉक्स-ऑफिस पर आमिर की ऑल टाइम बॉक्स-ऑफिस हिट मूवी '3 इडियटस' का रेकॉर्ड पहले शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' और उसके बाद रितिक रोशन की 'कृष 3' ने तोड़ा, तो अब आमिर 'धूम 3' के साथ फिर से नया रेकॉर्ड बनाना चाहते हैं, जिसे कोई आसानी से तोड़ न पाए। ट्रेड ऐनालिस्ट अनिल ध्यानी कहते हैं, 'पिछले करीब 50 सालों में किसी हिंदी फिल्म की रिलीज प्लैनिंग 'धूम 3' की तरह नहीं की गई। 4000 से ज्यादा स्क्रीन, आइमैक्स तकनीक और यूएई में अरबी भाषा की डबिंग के साथ साउथ में पहली बार 850 स्क्रीन पर 'धूम 3' को रिलीज करने का मतलब साफ है कि प्रॉडक्शन कंपनी और आमिर की नजरें इस बार 300 नहीं, बल्कि 400 करोड़ के जादुई आंकड़े को क्रॉस करने पर हैं।' नॉर्थ इंडिया की फिल्म कॉलोनी भागीरथ पैलेस से जुड़े भरोसेमंद सूत्रों की मानें, तो दिल्ली के दो-तीन सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों को छोड़ दिया जाए, तो 'धूम 3' बाकी बचे सभी सिंगल स्क्रीन थिएटरों पर लगी है। इतना ही नहीं दिल्ली-एनसीआर के लगभग सभी मल्टिप्लेक्स समूहों के संचालकों ने औसतन अपने एक ऑडिटोरियम को छोड़ बाकी सभी में 'धूम 3' के शो लगाए हैं। दिल्ली एनसीआर और यूपी में कुछ ऐसे मल्टिप्लेक्स भी हैं, जहां आज से सिर्फ 'धूम 3' के शो चलेंगे। माना जा रहा है कि फर्स्ट वीक में क्रिसमस, फेस्टिवल सीजन और प्री-न्यू इयर वीक के चलते फिल्म 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने का दम रखती है। दूसरी ओर, आईमैक्स तकनीक युक्त मल्टिप्लेक्सों में इस फिल्म के टिकट रेट औसतन 600 से 900 रुपए के बीच रखे गए हैं, तो गोल्ड क्लास और बड़े शहरों के गोल्ड क्लास और प्रीमियम मल्टिप्लेक्सों में इस फिल्म के लिए औसत टिकट रेट 250 से 500 रुपए के बीच हैं। यकीनन, इन सिनेमाघरों से 'धूम 3' का पहले हफ्ते में मोटी कमाई करना तय है। मुंबई सहित कई दूसरे राज्यों में इस फिल्म के शोज सुबह 8 बजे से शुरू होंगे। ऐसे में, ओवरसीज से होने वाली कमाई कुल कमाई में जुड़े, तो आमिर का मिशन 400 करोड़ कामयाब होना तय है। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि बॉलिवुड की इस मोस्ट अवेटिड अपने चहेते कलाकारों की इस फिल्म के लिए आपको ज्यादा प्राइस ही अदा करनी होगी। दिल्ली-एनसीआर और यूपी के लगभग सभी सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में इस फिल्म के लिए जनता क्लास की टिकट दरें 40 रुपए से लेकर औसतन 170 रुपए के बीच हैं। राजधानी के कई ए-क्लास सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों- डिलाइट, शीला, लिबर्टी, गोलचा, रीगल, विशाल, सम्राट, अभिषेक सिनेप्लेक्स, रिट्ज और अम्बा सहित कई सिनेमाघरों में 'धूम 3' के टिकट रेट औसतन 50 से लेकर 170 रुपए के बीच हैं। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बस 'धूम' की रहेगी धूम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in