ताज़ा ख़बर

परमार्थ निकेतन में लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन परिसर में 5 से 6 सितम्बर की तिथियों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। स्वामी शुकदेवानन्द धमार्थ चिकित्सालय के तत्वावधान में आयोजित इस चिकित्सा शिविर में हड्डी जोड़ रोग, मूत्र प्रणाली, पेट रोग, नेत्र रोग, दन्त रोगों के अलावा विभिन्न सामान्य रोगों की चिकित्सा का भी प्रबन्ध किया गया है। यह जानकारी देते हुए स्वामी शुकदेवानन्द धमार्थ चिकित्सालय परमाथ निकेतन के वरिष्ठ चिकित्सक डा.रवि कौशल ने बताया कि मुम्बई के प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ डा.अभय नैने (हड्डी रोग), डा.अरुणा भावे (पेट रोग, मूत्र रोग) एवं डा.आरिफ कान्टेक्टर (दन्त रोग) परमार्थ निकेतन पहुँच चुके हैं, जो रोगियों का इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि कुल 110 मरीजों का पंजीकरण किया जा चुका है। परमार्थ प्रवक्ता ने बताया कि सभी रोगियों की जाँच तथा इलाज निःशुल्क किया जायेगा। रोगियों के इलाज का समय 5 सितम्बर को सायंकाल 3 से 6 बजे तक तथा 6 सितम्बर को प्रातः 9 से 1 बजे, और सायंकाल 3 से 6 बजे तक होगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: परमार्थ निकेतन में लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in