ताज़ा ख़बर

क्यों उपेक्षित है प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री बालाजी धाम मेहन्दीपुर

मनोज भाटिया  
प्रसिद्ध श्री बाला जी धाम मेहन्दीपुर, जो कि हिन्दुओं की आस्था का स्थल है वहां पर देश विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। वहां पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है। वहां पर चौबीस घंटे श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहता है। वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पीने के पानी एवं नहाने हेतु कोई व्यवस्था प्रशासन एवं शासन द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी है। नहाने हेतु धर्मशालाओं द्वारा श्रद्धालुओं का खुलेआम शोषण किया जाता है। नहाने के लिये प्रति श्रद्धालु बीस रूपये लिया जाता है। सार्वजनिक रूप से कोई टंकी या नल दिखाई नहीं देता है जो एक आध नल है उसे इन धर्मशालाओं को चलाने वाले ठेकेदारों ने बंद करा रखा है। यदि वे ऐसा न करे तो उनका धन्धा चौपट हो जाता है तथा दुकानदारों का बोतल पानी नहीं बिक पाता है। ये सब इन धर्म के ठेकेदारों के संरक्षण में हो रहा है इस ओर कोई ध्यान प्रशासन का नही है। रात्रि के समय जिस समय श्रद्धालु वहां पहुंच जाते है वो नहा धोकर श्री बाला जी पर प्रसाद चढाने के लिये लाईन में लग जाते है वहां कई कई घंटों तक लाईन में लगे रहने के कारण प्यास से बुरा हाल हो जाता है। परन्तु पानी की कोई व्यवस्था नही है। पूरे क्षेत्र में एक नल लगा मिला जिसको उसके पास के दुकानदार नें बताया कि यह नल नही चलता न ही कोई ठीक करता है। अगर यह टीक हो गया तो पानी की बोतल कौन खरीदेगा। धार्मिक स्थल के पास सुरक्षा की भी कोई व्यवस्था नही है। यदि श्रद्धालुगण संयम से काम न ले तो रोज अफरा तफरी का महौल बना रहे। यह देखकर तो घोर अचम्भा हुआ कि इतने प्रसिद्ध स्थल पर जहां कई हजार श्रद्धालु प्रतिदिन आते हो वहां की सुरक्षा व्यवस्था का कोई इन्तजाम नहीं है। दूसरी ओर मन्दिर प्रशासन ने भी कोई खास इन्तजाम नही कर रखा है मन्दिर परिसर में जगह-जगह गंदगी के ढेर उनकी उदासीनता को प्रदर्शित करता है। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिये लगी मशीन मेटल डिक्टेटर भी बन्द पडी है उसके कनेक्शन के तार भी अस्त व्यस्त है लगता है मानो किसी को भी कोई चिन्ता सुविधाओं एवं सुरक्षा की नही है। जबकि प्रदेश सरकार को काफी राजस्व इस स्थल के कारण प्राप्त होता है।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: क्यों उपेक्षित है प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री बालाजी धाम मेहन्दीपुर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in