ताज़ा ख़बर

बागपत में धड़ल्ले से तैयार किया जा रहा है सिथेटिक मावा

बागपत (महबूब अली)। इसे विभागीय अधिकारियों की अनदेखी कहा जायेगा या फिर कुछ और बागपत के विभिन्न गांवों में त्योहारों के सीजन नजदीक आते ही धड़ल्ले से मिलावटी मावा तैयार किया जाना शुरु हो गया है। जिसे दिल्ली व अन्य प्रदेशों में ऊंचे दामों में सप्लाई किया जा रहा है। यही नहीं सिथेटिक मावे से बनी मिठाईयों की भी बागपत में भरमार है। रमजान माह के बाद महाशिव रात्रि, उसके बाद रक्षा बंधन व अन्य त्योहार आने हैं। बागपत में त्योहारी सीजन का लोगों ने अभी से लाभ उठाना शुरु कर दिया दिया है। बागपत के अलावा अग्रवाल मंडी टटीरी, बसौद, बिलौचपुरा, धनौरा पुट्टी, लहचौडा, बड़ौत, खेकड़ा, छपरौली आदि समेत कई गांवों में धडल्ले से इन दिनों सिथेटिक मावा तैयार किया जा रहा है। यहां तैयार मावे को दिल्ली, हरियाणा आदि शहरों मे ऊंचे दामों मे बेचा जाता है। रालोद के मंडल महासचिव डा.ओमबीर ढाका, अमित जैन, समाजसेवी विनोद भारद्वाज, मुकेश रुहेला, विजय सिंह मानव आदि का कहना है कि एसा नहीं है कि विभिन्न स्थानों पर तैयार किए जा रहे सिंथेटिक मावे की जानकारी विभागीय अधिकारियों को नहीं है। सबकुछ जानते हुए भी अधिकारी अनजान बने हुए हैं। जिला अभिहीत अधिकारी विनोद कुमार के अनुसार जल्द ही अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जायेगी। सिथेटिक मावा तैयार करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा। उन्होने लोगों से भी एसे लोगों की सूचना देने की अपील की है।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बागपत में धड़ल्ले से तैयार किया जा रहा है सिथेटिक मावा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in