ताज़ा ख़बर

नपा कराने लगी है बदले निजाम का आभास

सिद्धार्थनगर (संजीव)। बदनामी, बदनियती, बदइंतजामी के इस खोल से जल्द ही नगरपालिका आजाद होगी। इसकी कवायद शुरू हो चुकी है, मगर दशकों के घावों की भरपाई आसान नहीं है। हां, इतना जरूर है कि सड़कों की पीड़ा का स्थायी इलाज शुरू है। जाम व सड़न से कराहती नाली का भी दुख दूर होने वाला है। उसके पक्के समाधान की व्यवस्था हो रही है। यह बदलाव अचानक नहीं है। बीते दस माह ने यहां हर पल बस यही आभास कराया कि निजाम बदल चुका है। नगरवासियों में अब इसके प्रति सम्मानजनक नजरिया दिखने लगा है। वह अभी पूरी तरह संतुष्ट भले ना हों, मगर उन्हें आभास है कि बदली व्यवस्था से राहत अवश्य मिलेगी। आंकड़ों पर गौर करें तो इस अवधि में शहर की खराब स्ट्रीट लाइटें व हाईमास्ट जल उठी हैं। अतिक्रमण से हांफती सब्जी मंडी राहत में है। बल्कि भीड़ से अलग हो हरी-भरी सब्जियों के साथ यह नगर की आमदनी बढ़ाने लगी है। दुकानों को लेकर जारी शोर थमा ही नहीं, बल्कि नागरिकों को उनका आवंटन भी हो गया। इतना ही नहीं इससे नगरपालिका को 84 लाख की आय मिली। आज इसी के बूते नपा कार्यालय के खंडहर पर शानदार इमारत खड़ी करने की तैयारी कर रहा है। नपा अध्यक्ष मो.जमील सिद्दीकी ने विशेष थाट के बेस पर दुर्गा पूजा व छठ् के लिए घाट भी तैयार कर लिया। यहां शांति के बीच इस बार प्रतिमाओं का विसर्जन भी हुआ। इसके अलावा रमजाननगर में नाली व इंटरलाकिंग, सुभाष नगर में नाली, दो क्रासिंग व सड़क, हमीदनगर में सीसीरोड व पुलिया, गोबरहवा में बड़ी सड़क, आजादनगर में कई बड़ी सड़क, बेलसड़ में कई बड़ी सड़क, आर्यनगर में सोलिंग व नाली, राहुल नगर में नाली व सोलिंग, सिसहनिया में नाली व बड़ी सोलिंग के निर्माण को नगरपालिका ने बखूबी अंजाम दिया है। इसके अलावा कई अन्य वार्डों में उसके कार्य जारी है। इतने बड़े कार्य के लिए उसने अबतक 2.5 करोड़ रुपए खर्च किए है। उसकी तैयारी है कि इस बरसात में नगरवासियों को जलजमाव का सामना न करना पड़े। इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष मो.जमील सिद्दीकी का कहना है कि नागरिकों ने उन्हें जिस विश्वास के साथ चुना था, वह उसी को पूरा करने में जुटे हैं।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नपा कराने लगी है बदले निजाम का आभास Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in