ताज़ा ख़बर

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम 8 जून को आ गया। 86.63 फीसद बच्चे पास हुए हैं। इसमें 91.25 फीसद छात्राएं हैं। पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 82.87 है। प्रदेश शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि बाराबंकी के एससाई इंटर कालेज लखपेड़ाबाग के आशुतोष मिश्र 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज की आराधना शुक्ला 97 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे स्थान पर इलाहाबाद के एसबीसिंह हायर सेकेंड्री स्कूल, कालिंदीपुरम की छात्रा श्रेया श्रीवास्तव है जिसे 96.17 प्रतिशत अंक मिले। इस परीक्षा में 3803412 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें 2254792 छात्र और 1548620 छात्राएं हैं। इंटर की तरह ही हाईस्कूल का रिजल्ट भी शानदार रहा। परिषद की आधिकारिक वेबसाइट यूपीएमएसपीडॉटएनआईसीडॉटइन, यूपीरिजल्ट्सडॉटएनआईसीडॉटइन, रिजल्टडॉटएनआईसीडॉटइन, यूपीडॉटएनआईसीडॉटइन पर छात्र अपने परिणाम देख सकेंगे।


हाईस्कूल में 72 फीसदी नंबर लाकर शाहिद खान ने किया नाम रोशन
गोरखपुर। मेडिकल रोड स्थित एचएन सिंह चौक पर पान की दुकान करने वाले अनवर खान के प्रतिभाशाली पुत्र शाहिद खान ने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा में 72 फीसदी नंबर लाकर शाहिद खान ने परिजनों, रिश्तेदारों व मित्रों का नाम रोशन किया है। शाहिद ने अपनी पढ़ाई सरस्वती बाल विहार राप्तीनगर से की थी तथा उनका सेंटर राष्ट्रीय इंटर कालेज बौलिया कालोनी में गया था। सेल्फ स्टडी पर विशेष ख्याल रखने वाले इस शाहिद की इस सफलता से खुशी का माहौल है। शाहिद ने बताया कि उन्होंने पोलिटेक्निक के लिए भी प्रवेश परीक्षा दी है। वे भविष्य में और बेहतर करने की तमन्ना रखते हैं।
 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in