ताज़ा ख़बर

बीजेपी-जेडीयू कार्यकर्ताओं ने बहाया एक-दूसरे का खून

पटना। बिहार में बीजेपी और जेडी(यू) के बीच रिश्ता क्या टूटा दोनों पार्टियां के कार्यकर्ता एक दूसरे के प्रति हिंसक हो उठे हैं। 18 जून को बीजेपी के 'विश्वासघात दिवस' पर पटना में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। इस झड़प में कई कार्यकर्ताओं के सिर फूट गए और वे लहूलुहान हो गए। इस हिंसा पर दोनों पार्टियों के सीनियर नेताओं ने कुछ भी नहीं कहा है। बीजेपी के बिहार बंद के मौक पर रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, सुशील मोदी और सीपी ठाकुर बंद का अगल-अलग जगहों पर नेतृत्व कर रहे थे। पूरे प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए तथा बंद को सफल बनाने में जूट गए। पटना में उस वक्त बीजेपी और जेडी (यू) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जब जेडी (यू) नेता राजीव रंजन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस के सामने से नारेबाजी करते हुए गुजर रहे थे। ये कार्यकर्ता बीजेपी के बंद का विरोध कर रहे थे। उनके प्रदर्शन को देखकर बीजेपी कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंने जेडी (यू) कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया। दोनों तरफ से जमकर लाठियां चलीं। दोनों पार्टियों के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। कुछ सीनियर नेताओं के हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ताओं को रोका जा सका। इस घटना पर दोनों पार्टियों के सीनियर नेताओं ने अब तक चुप्पी साध रखी है। बिहार में बीजेपी के बंद का खासा असर दिख रहा है। सीवान-छपरा और सीवान-गोपालगंज रोड को अवरुद्ध कर बीजेपी कार्यकर्ता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बंद के कारण पूरे प्रदेश में यातायात प्रभावित हो गया है। बीजेपी द्वारा रेलवे को बंद से मुक्त रखने के बावजूद नालंदा के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थक हंगामा करते नजर आए। पटना में बंद का खासा असर देखा जा रहा है। मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सासाराम, मुंगेर, पूर्णिया, दरभंगा, आरा, बक्सर, गया में भी बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। यहां भी बंद का असर दिख रहा है। इधर, बंद को देखते हुए राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बिहार में बीजेपी विश्वासघात दिवस के दौरान बीजेपी-जेडीयू कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प तक की नौबत आ गई। दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर पिल पड़े। इस झड़प में कई कार्यकर्ताओं के सिर फूटे और कई लहूलुहान हो गए। झड़प बीजेपी दफ्तर के पास हुई। जेडीयू ने पिछले दिनों बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था। इसे लेकर बीजेपी ने बिहार बंद का ऐलान किया था। आज बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और विरोध-प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया। लेकिन इस दौरान जेडीयू के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए और बीजेपी का विरोध करने लगे। यही से दोनों के बीज झड़प शुरू हो गई। बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे और देखते ही देखते कई कार्यकर्ताओं के सिर फूट गए। इन दो दिनों के भीतर ही बीजेपी-जेडीयू में सिर फुटौव्वल की नौबत आ जाएगी इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। 17 साल तक साथी रहे दोनों दलों के कार्यकर्ताओं का इस तरह एक दूसरे पर टूट पड़ना कई सवाल खड़े कर गया। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बीजेपी-जेडीयू कार्यकर्ताओं ने बहाया एक-दूसरे का खून Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in