ताज़ा ख़बर

चिकन पॉक्स ने बागपत के महनवा चौहल्दा में पैर पसारे

बागपत (महबूब अली)। गर्मी में प्रतिदिन जिले में संक्रामक रोगियों से पीडि़तों की संख्या मे इजाफा होता जा रहा है। बागपत के बाद अब सूरजपुर महनवा व चौहल्दा गांव में चिकन पॉक्स ने बच्चों व बड़ों को चपेट में ले लिया है। दो दर्जन से अधिक बच्चे व बड़े चिकन पॉक्स से पीडि़त हैं। जो सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। गर्मी की दस्तक के साथ ही चिकन पॉक्स ने बागपत के अलावा सरुरपुरकलां गांव में कहर बरपाया हुआ है। आलम यह है कि घर-घर में चिकन पॉक्स से पीडि़त मरीज है। दोनों जगह के बाद अब सूरजपुर महनवा व चौहल्दा गांव में भी चिकन पॉक्स ने पैर पसार लिए है। दोनेां गांव में सुनील कुमार, महेश कुमार, आरिफ आसू, सादिक, अनीस, दीपक, रामू, रिया, सुनिता, पूनम आदि समेत दो दर्जन से अधिक बच्चे व बड़े चिकन पॉक्स की चपेट में हैं। मरीज टटीरी पीएचसी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। चिकित्सक भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। बागपत सीएचसी के चिकित्सक डा.दीपक कुमार का कहना है मौसम बदलने के कारण अधिकतर मरीज वायरल, खांसी व चिकन पॉक्स के मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सक सभी को सावधानी बरनते की सलाह दे रहे हैं। इस संदर्भ में सीएमओ डा.जेपी शर्मा का कहना है कि जिले में चिकन पॉक्स फैलने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। टीम को भेजकर शिविर लगवाया जायेगा। कई टीमों का गठन कर दिया गया है। मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: चिकन पॉक्स ने बागपत के महनवा चौहल्दा में पैर पसारे Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in