ताज़ा ख़बर

बागपत पुलिस लाइन में होगी शूटिंग रेंज की स्थापना

एसपी ने मेरठ शूटिंग रेंज के संचालकों से की बातचीत, जल्द स्थापित होंगी मशीनें 
बागपत (महबूब अली)। बागपत के पुलिसकर्मियों व अन्य को सटीक निशाना लगाने के लिए किसी अन्य स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एसपी राजू बाबू सिंह के प्रयास से पुलिस लाइन में ही लाखों की लागत से शूटिंग रेंज की स्थापना होगी। जिस पर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके बच्चे व अन्य गरीब तबके के बच्चे भी निशाना लगा सकेंगे। निशानेबाजों की कोचिंग को एक कोच भी रखा जायेगा। अक्सर नियमित रुप से प्रैक्टिस न करने से पुलिसकर्मियों का निशाना उस समय चूक जाता है जब उनकी बदमाशों से मुठभेड़ होती है। इसके अलावा आम लोगों को शूटिंग रेंज पर जाने के लिए बड़ौत या फिर अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है। गरीब बच्चे तो रुपयों के अभाव में निशाना नहीं लगा पाते। मगर एसपी राजू बाबू सिंह के प्रयास से जल्द ही पुलिस लाइन मे शूटिंग रेंज स्थापित हो जाएगी। इसके लिए एसपी ने मेरठ के कई शूटिंग रेंज के कोच व संचालकों से बातचीत की है। एक मशीन को जल्द ही पुलिस लाइन में स्थापित करने को कहा है। इसके अलावा अन्य मशीनों को भी शीघ्र लगा दिया जायेगा। एसपी ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके बच्चे व जिले के गरीब तबके के लोगों के बच्चे शूटिंग रेंज पर आकर निशाना साधे व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करें। दावा किया कि गरीबों को निशुल्क निशानेबाजी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जल्द ही एक कोच की भी नियुक्ति कर दी जायेगी। पुलिस लाइन के आरआई को भी एसपी ने इस संबंध में दिशा-निर्देशित किया है। एसपी राजू बाबू सिंह ने बताया कि दो दिवसीय पुलिसिंग कम्यूनिटी निशानेबाजी प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने कुछ निशानेबाजों से बात की। कुछ ने बताया कि बिना रुपये खर्च किए उन्हें प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जाता है। रुपयों के अभाव में कई बार बच्चा प्रतिभाग नहीं कर पाता है। यहीं से उनके मन में बच्चों व पुलिस के लिए कुछ करने का आईडिया आया।
शूटर बनकर पापा का नाम रोशन करना चाहता है बेटा
एसपी राजूबाबू सिंह का बेटा भी निशानेबाज है। हाल ही में हुई प्रतियोगिता में उसने 200 में से 180 अंक लाकर अपने इवेंट में गोल्ड मेडल झटका। वह अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शित कर पिता का नाम रोशन करना चाहता है। फिलहाल वह जोहडी रायफल क्लब में निशानेबाजी के गुर ले रहा है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बागपत पुलिस लाइन में होगी शूटिंग रेंज की स्थापना Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in