ताज़ा ख़बर

परिवर्तन रैली को लेकर प्रशासन के साथ बैठक

पटना (सौरभ)। आगामी 15 अप्रैल को राजद द्वारा आहूत परिवर्तन रैली को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन ने भी अपना कमर कस लिया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद और रामबिहारी सिंह के साथ बैठक के दौरान पटना के जिलाधिकारी ने राजद को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। बैठक की जानकारी देते हुए रामबिहारी सिंह ने बताया कि स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, पेयजल, चिकित्सकीय सहातया आदि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया.इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी एसपी जयंतकांत के साथ हुई बैठक में स्थानीय पुलिस ने गांधी मैदान में चार वॉच टावर बनवाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा रैली के दौरान सुरक्षा के ख्याल से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे। बैठक में राजद नेताओं ने जिला प्रशासन से रैली के दौरान होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए अनुरोध किया कि महात्मा गांधी सेतु, कोइलवर पुल, फतुहां आदि में विशेष क्रेनों की व्यवस्था की जाय. इसके अलावा रैली के एक दिन पहले से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की। इन मांगों के बारे में राम बिहारी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने सकारात्मक कार्रवाई का भारोसा दिलाया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: परिवर्तन रैली को लेकर प्रशासन के साथ बैठक Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in