ताज़ा ख़बर

मुसलमानों पर जुल्म बर्दाश्त नहींः अनवारुल

बिजनौर। चाहशीरी जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अनवारूल हक ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुई जावेद की हत्या व मुरादाबाद में जुनैद अहमद की पुलिस की मौजूदगी में हाथ-पांव काटे जाने की घटना पर कड़ा रोष जताते हुए कहा कि कि पुलिस तमाशाई बनकर मुसलमानो पर जुल्म होते देख रही है। उलेमा काउंसिल के बैनर तले बुल्ला के चौराहे के निकट स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मौलाना अनवारूल हक ने कहा कि पाकिस्तानी जेल में जिस तरह भारतीय कैदी सरबजीत की जिस बेरहमी से हत्या की गई, उसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि बदले में भारत में कैदियों पर जो अत्याचार हो रहे हैं, उन्हें भी जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बेगुनाह जावेद की हत्या कर दी गई। मुरादाबाद में निर्दोष जुनैद अहमद को पुलिस ने रिमांड पर लेकर उसकी खूब पिटाई की। बाद में उसके हाथ-पांव काटकर फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में अमन शांति नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि मुसलमानों पर जुल्म बंद नहीं हुआ और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो देश भर के उलेमा छह जून को दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान मौलान आकिल कासमी, अल्लामा मंसूर बिजनौर, कारी अब्दुल हन्नान, कारी मोहम्मद आसिफ, कारी मोहम्मद उस्मान, कारी मोहम्मद अरशद, कारी मोहम्मद नासिर, जमाल एडवोकेट, मौलाना वसीउल हसन, कारी महमूम आलम, कारी मोहम्मद अफसर, हाजी मरगूबुर्रहमान, हाजी मोहम्मद जफर, मोहम्मद फैसल आदि मौजूद थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुसलमानों पर जुल्म बर्दाश्त नहींः अनवारुल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in